नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- IPL 2025 Updated Points Table- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से धूल चटाई। आरसीबी की यह 9 मैचों में 6ठी जीत है और टीम ने एक बार फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में अपनी जगह बनाई है। बेंगलुरु ने इसी के साथ प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाया है। टीम को यहां से 5 और मुकाबले खेलने हैं, अगर आरसीबी इनमें से 3 मैच भी जीतती है तो उनका नॉकआउट में पहुंचना तय हो जाएगा। वहीं सीजन की 7वीं हार के साथ राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। यह भी पढ़ें- IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी राजस्थान? प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 में उन...