नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- IPL 2025 Updated Points Table- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही। बेंगलुरु की यह 10 मैचों में 7वीं जीत है, टीम के खाते में सर्वाधिक 14 अंक हो गए हैं। आरसीबी प्लेऑफ के बेहद नजदीक पहुंच गई है। उनकी नजरें बचे चार मुकाबलों में से ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर टॉप-2 में अपनी पोजिशन बरकरार रखने पर होगी, ताकि नॉकआउट मुकाबले में उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो चांस मिल सके। यह भी पढ़ें- ई साला कप नामदे.सच होता दिख रहा है RCB का सपना; हर डिपार्टमेंट में टीम नंबर-1 वहीं इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान हुआ है। डीसी अब 9 मैचो में 6 जीत और 3 हार क...