नई दिल्ली, मई 8 -- पाकिस्तान से हमलों के बीच आईपीएल 2025 के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द कर दिया गया है। यह मैच रद्द होने के बाद यह स्पष्ट नहीं है कि लीग आगे जारी रहेगी या नहीं। यह भी पता चला है कि लीग में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं के बीच आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक अभी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि विदेशी खिलाड़ी जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं। वहीं, कल लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के मैच को लेकर भी आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का बयान आया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तो यही कहेंगे कि मैच होगा, लेकिन अंतिम फैसला हालात के हिसाब से लिया जाएगा। अरुण धूमल ने यह भी कहाकि अभी उन्हें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। सुरक्षा हालात का जायजाबीस...