नई दिल्ली, मई 9 -- IPL 2025 का 58वां लीग मैच धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था। इस मैच को बीच में रोकना पड़ा और सभी को स्टेडियम से बाहर निकलने का आदेश दिया गया, क्योंकि धर्मशाला से करीब 90 किलोमीटर दूर पठानकोट है और वहां पाकिस्तान ने हमला किया था। ऐसे में धर्मशाला के स्टेडियम को ब्लैकआउट किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से भारी तनाव है। अब तो बाद हवाई हमले की भी आ चुकी है। भारत ने पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए आतंकी अड्डों को तबाह किया था, लेकिन पाकिस्तान ने आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की है। इस सबके बीच आईपीएल 2025 का भविष्य अधर में लग गया है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट के अधिकारियों और फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों को...