नई दिल्ली, जून 5 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का समापन 3 जून को हो गया। वैसे तो ये सीजन पहले ही खत्म हो जाना था, लेकिन इंडिया-पाकिस्तान मिलिट्री टेंशन के कारण इसे एक सप्ताह से ज्यादा पोस्टपोन करना पड़ा था। हालांकि, अब आईपीएल खत्म हो चुका है और भारत समेत दुनियाभर के दर्जनों खिलाड़ी फ्री हो गए हैं। वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, लेकिन अब पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट परवान चढ़ने वाली है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल आने वाले समय में कैसा है? ये जान लीजिए। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बाद अब 20 जून से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 क...