नई दिल्ली, जून 1 -- PBKS vs MI Qualifier 2 Rain update: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वॉलीफायर मैच बारिश से प्रभावित है। टॉस के तुरंत बाद बरसात शुरू हो गई। खिलाड़ी और अंपायर मैदान के अंदर पहुंचने लगे थे। लेकिन सभी को वापस डगआउट में लौटना पड़ा। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया। लेकिन थोड़ी ही देर बार बारिश रुक गई। इसके बाद फिर से खेल शुरू करने की तैयारी होने लगी। हालांकि सभी को हैरान करते हुए बारिश ने जोरदार वापसी की और इस बार ज्यादा तेज आई। इसके चलते कवर्स को फिर से लगाना पड़ा और खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए। आइए जानते हैं क्या है क्वॉलीफायर-2 का कटऑफ टाइम और कम से कम कितने ओवरों का हो सकता है मैच?कब है कट-ऑफ टाइमपंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के दूसरे क्वॉलीफायर के लिए कटऑफ का समय 9.30 बजे है। यानी अगर मैच ...