नई दिल्ली, मई 12 -- 8 मई की रात को IPL 2025 को चाहने वालों को बड़ा झटका लगा, क्योंकि इस टूर्नामेंट के पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच को बीच में रोक दिया गया। फैंस को स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा गया, क्योंकि धर्मशाला में इंडिया और पाकिस्तान के बीच जारी मिलिट्री टेंशन के कारण ब्लैकआउट था। इसके अगले दिन टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया। कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे थे, जो पैनिक कर गए और जैसे ही टूर्नामेंट स्थगित हुआ, उन्होंने अपने देश के लिए उड़ान भर ली। इनमें से कुछ खिलाड़ियों के वापस लौटने की संभावना कम है। 9 मई को टूर्नामेंट को स्थगित किया गया, जबकि 10 मई को सीजफायर का ऐलान हो गया। ऐसे में टूर्नामेंट को रीस्टार्ट किए जाने की योजना बोर्ड ने बनानी शुरू कर दी है। संभावित तौर पर आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच 16 या 17 मई से शुर...