नई दिल्ली, मई 16 -- IPL 2025 को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड यानी सीडब्ल्यूआई ने बड़ा फैसला किया है। आईपीएल 2025 की डेट्स के बीच में वेस्टइंडीज की टीम को दो वनडे सीरीज खेलनी हैं, लेकिन क्रिकेट वेस्टइंडीज ने फैसला किया है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बाकी बचे सत्र में खेल सकते हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जैसी टीम के लिए राहत भरा है, क्योंकि इनके विदेशी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के कारण आईपीएल 2025 के बाकी बचे सीजन से हटने वाले हैं। जीटी और आरसीबी के प्लेऑफ्स में पहुंचने की संभावना काफी अधिक है और उन्हें शेरफन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होगी, जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए कुछ प्रभावशाली पारियां खेली हैं। जीटी और आरसीबी दोनों को लीग चरण के बाद अपने कुछ विदेशी ...