नई दिल्ली, जून 3 -- आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बैटिंग कर रही थी तब एक्टर आमिर खान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। उन्होंने इस दिलचस्प मुकाबले के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' का प्रमोशन किया और लाइव हिंदी व भोजपुरी कमेंट्री का हिस्सा बने।किस खिलाड़ी को कहा परफेक्शनिस्ट? प्रमोशन के दौरान जब आमिर खान से पूछा गया कि क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कौन-सा खिलाड़ी है जिसे 'सितारे जमीन पर' यानी परफेक्शनिस्ट का खिताब दिया जा सकता है, तो उन्होंने बिना झिझक सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। आमिर ने कहा, "अब तक मैं सचिन तेंदुलकर को ही परफेक्शनिस्ट मानता आया हूं और अब विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह को परफेक्शनिस्ट के तौर पर देख रहा हूं।"सचिन, विराट और बुमराह - क्यों ...