नई दिल्ली, मई 25 -- आईपीएल-2025 में पिछले कुछ मैचों से एक खतरनाक ट्रेंड कायम कर रहा है। यह ट्रेंड है क्वॉलीफाई कर चुकी टीमों का फिसड्डी टीमों से हार जाना। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर इस ट्रेंड को कायम रखा। बता दें क्वॉलीफायर टीमों को इस तरह हारने से काफी नुकसान भी हुआ है। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने की उनकी मंशा को भी नुकसान पहुंच रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। एएसजी ने बिगाड़ा गुजरात का गणितइस ट्रेंड की शुरुआत हुई थी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के मैच के साथ। गुजरात की टीम जीत के साथ अपना मोमेंटम कायम रखना चाहती थी। साथ ही वह दो अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाना चाहती थी। लेकिन हुआ इसका उलटा। लखनऊ ने पहले बल...