नई दिल्ली, मई 21 -- IPL 2025 के आखिरी फेज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक नियम बदला है। ये नियम मैच की टाइमिंग से जुड़ा है। इसका नुकसान कोलकाता नाइट राइडर्स को भुगतना पड़ा है, जो प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई। यही वजह है कि केकेआर ने अब बीसीसीआई को ईमेल लिखकर अपनी निराशा जाहिर की है। बीसीसीआई ने आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन्स में एक बदलाव किया और मैच को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 60 मिनट दिए हैं। हालांकि, इस नियम से केकेआर नाखुश है, क्योंकि इसका खामियाजा वे भुगत चुके हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो केकेआर ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर मैच ड्यूरेशन बढ़ाने को लेकर सवाल उठाए हैं। आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन को कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर को ईमेल के जरिए बताया, "अगर इन परिस्थितियों में नियमों में मिड सीजन में किए ग...