नई दिल्ली, जून 12 -- IPL 2025 को खत्म हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी इसकी चर्चा हो रही है, क्योंकि ये सीजन शानदार गुजरा। पहली बार 18 साल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी उठाई, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं आईपीएल 2025 की सबसे खराब प्लेइंग इलेवन की। इस टीम के सरदार यानी कप्तान कौन होना चाहिए, कौन इसमें ओपनर होगा और किन-किन को इस टीम में जगह मिलनी चाहिए? इसके बारे में विस्तार से जान लीजिए। आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ओपनर के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क और केकेआर के क्विंटन डिकॉक होने चाहिए। मैकगर्क ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए थे, जबकि डिकॉक ने 8 मैचों में 152 रन। उसमें भी एक मैच में 97 रन उनके बल्ले से निकले थे। इसके अलावा नंबर...