नई दिल्ली, मई 17 -- IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत आज से हो रही है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच मिलिट्री टेंशन के कारण आईपीएल के 18वें सीजन को 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। 8 मई का मैच भी पूरा नहीं हुआ था, जो फिर से खेला जाएगा। इससे पहले जान लीजिए कि आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट पर शेड्यूल कैसा है? कौन सी टीम कब और कहां मुकाबले खेलने वाली है। आईपीएल के 18वें सीजन की रुकावट के बाद नई शुरुआत आज यानी शनिवार 17 मई से होने वाली है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। आईपीएल के प्लेऑफ्स के मुकाबले भी आगे खिसका दिए गए हैं। यह भी पढ़ें-...