नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के लीग फेज का आधा सफर शनिवार 19 अप्रैल को समाप्त हो गया। शनिवार तक सभी टीमों ने कम से कम 7-7 लीग मैच खेल लिए हैं। टीमों को 14-14 लीग मैच खेलने हैं। हालांकि, दो टीमों ने 8-8 मैच भी खेले हैं। आईपीएल के इस सीजन के आधा सफर तय होने के बाद चार टीमें ऐसी हैं, जिनके खाते में 10-10 अंक हैं। इनमें गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल है। पॉइंट्स टेबल में क्रमशः गुजरात, दिल्ली, पंजाब और लखनऊ पहले से चौथे स्थान पर विराजमान हैं। इन्हीं चार टीमों ने प्लेऑफ्स की दावेदारी भी पेश कर दी है, क्योंकि लखनऊ ने 8 और बाकी टीमों ने सात-सात मैच खेले हैं। अगर ये टीमें बाकी बचे 6 या सात मैचों में से तीन भी मुकाबले जीत जाती हैं तो आस...