नई दिल्ली, मई 11 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) फिर से आईपीएल 2025 शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। शुक्रवार (9 मई) को आईपीएल स्थगित होने के बाद टीमों के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी शनिवार को अपने-अपने देश लौट गए थे। फिलहाल, टूर्नामेंट के 12 लीग मुकाबले और चार प्लेआफ मैच बाकी हैं। बीसीसीआई जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान करेगा, जिसे लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने सभी टीमों को मंगलवार (13 मई) तक खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को आदेश दिया है। 18वें सीजन का समापन 25 मई को होना था, जिसमें बदलाव की संभावना नहीं है। बोर्ड तय शेड्यूल के मुताबिक सीजन खत्म करने के लिए डबल हेडर (एक दिन में ...