नई दिल्ली, जून 1 -- पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। एमआई ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर-2 में एंट्री की। पीबीकेएस को क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों हार मिलने के बाद फाइनल में पहुंचने का दूसरा चांस मिला। हर मैच के साथ ऑरेंज कैप की रेस दिलचस्प हो रही है। 18वें सीजन की ऑरेंज कैप किसे मिलेगी? यह कुछ दिनों में क्लियर होगा। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने क्वालीफायर-2 से पहले एक बड़ा दावा किया। उनका कहना है कि एमआई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की ऑरेंज कैप पर नजर है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''सूर्यकुमार यादव रुकने का नाम नहीं ले रहे। उन्...