नई दिल्ली, मई 26 -- IPL 2025 के ऑरेंज कैप की रेस से टॉप 15 में से 9 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, जिनमें हेनरिक क्लासेन और केएल राहुल जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। इसके पीछे का कारण ये है कि ये खिलाड़ी प्लेऑफ्स के मैच नहीं खेलेंगे। इसके अलावा पर्पल कैप भी नूर अहमद से छिनेगी, जो पिछले मैच में उनके सिर सजी थी। पर्पल कैप की टॉप 15 की रेस से 7 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनकी टीम प्लेऑफ्स के मैचों में नहीं खेलेगी। यही कारण है कि वे अब ऑरेंज या पर्पल कैप अपने नाम नहीं कर पाएंगे। दरअसल, इस समय आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 15 में मिचेल मार्श चौथे, यशस्वी जायसवाल पांचवें, केएल राहुल सातवें, जोस बटलर आठवें (प्लेऑफ्स के लिए उपलब्ध नहीं), निकोलस पूरन नौवें, हेनरिक क्लासेन 11वें, एडेन मारक्रम 13वें, अभिषेक शर्मा 14वें और रियान पराग 15वें ...