नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2025 के सीजन की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को तो पर्पल कैप नूर अहमद से छिन गई, जबकि ऑरेंज कैप निकोलस पूरन फिर से अपने सिर पर धारण करने में सफल हो गए। दोपहर के गेम में ये साई सुदर्शन के पास चली गई थी, लेकिन शाम के गेम में निकोलस पूरन ने फिर से इसे हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर भी अब ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं। आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की बात करें तो निकोलस पूरन से इसे कोई छीन नहीं पाया है। वे 368 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। गुजरात टाइटन्स के ओपनर साई सुदर्शन उनके बेहद करीब पहुंच गए हैं, जिन्होंने 365 रन अब तक बनाए हैं। जोस बटलर भी टॉप 5 में शामिल हो गए हैं। उनके नाम अब 315 रन हैं...