नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- IPL 2025 Points Table Updated List- महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आखिरकार आखिरकार हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रही। सोमवार, 14 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स को 5 विकेट से हराकर उन्होंने अपने 5 मैचों के हार की स्ट्रीक तोड़ी। सीएसके की यह 7 मैचों में सीजन की मात्र दूसरी जीत है। हालांकि उन्हें इस जीत से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में कुछ फायदा नहीं हुआ। टीम फिसड्डी की फिसड्डी बनी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में अब 4 अंक है, उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के भी इतने ही पॉइंट्स है, मगर खराब नेट रनरेट की वजर से सीएसके सबसे नीचे लगी हुई है। यह भी पढ़ें- मुझे ये अवॉर्ड क्यों.CSK को जीत दिलाने पर धोनी बने सबसे उम्रदराज POTM चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट...