नई दिल्ली, मई 27 -- अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वह अपनी टीम के अलावा विरोधी खेमे के प्लेयर्स से भी हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं। चहल ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच के बाद रोहित शर्मा के साथ भी मस्ती की। वहीं, 38 वर्षीय रोहित ने मजाक-मजाक में चहल पर 'लात चलाई'। रोहित और चहल का दिलचस्प वीडियो मंगलवार को एमआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीबीकेएस का हिस्सा चहल खुद चलकर रोहित के पास जाते हैं। वह पहले सीरियस दिखते हैं लेकिन जैसे ही रोहित के पास पहुंचते हैं तो हंसना शुरू कर देते हैं। चहल के आने के बाद 'हिटमैन' रोहित कहते हैं, ''अरे, इसको मत रिकॉर्डिंग कर अभी यार।'' रोहित इतना बोलने के बाद मुस्कुराते हुए 'लात चलाते' हैं, जो चहल...