नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने रविवार को मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव (30 गेंदों में नाबाद 68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की और एमआई को 9 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने रयान रिकेल्टन (24) के संग पहले विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ एक वीडियो की भी चर्चा हो रही है, जो 'हिटमैन' की बैटिंग के समय का है। दरअसल, रोहित बैटिंग के दौरान सीएसके के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्...