नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- Dushmantha Chameera Catch: क्रिकेट मैच में कई बार फील्डर ऐसा अद्भुत कारनामा अंजाम देते हैं कि आंखों को यकीन नहीं होता। ऐसा ही कुछ कमाल दुष्मंथा चमीरा ने किया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच में बेहद हैरतअंगेज कैच पकड़ा। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने बाउंड्री पर 'सुपरमैन' की तरह उढ़कर अनुकूल रॉयल को पवेलियन की राह दिखाई। अनुकूल का खाता नहीं खुला। दुष्मंथा की कैच की खूब चर्चा हो रही है। दिल्ली की ओर से 20वां ओवर मिचेल स्टार्क ने डाला। स्टार्क ने तीसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल (5) को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद, बैटिंग करने अनुकूल उतरे। उन्होंने चौथी गेंद पर फ्लिक किया। गेंद और बल्ला के अच्छा संपर्क हुआ। लगा कि गेंद बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से निकल जाएगी। हालांकि, दुष्मंथा ने ऐसा मुमक...