नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- IPL 2025 Points Table Updated List- अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से धूल चटाई। डीसी की जीत के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने 93 रनों की दमदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में जीत का चौका लगाया। सीजन-18 में दिल्ली ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक हार का मुंह देखा है, हालांकि इसके बावजूद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में टीम के सिर पर नंबर-1 का ताज नहीं सजा है। यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका, केएल राहुल बने बेंगलुरु की राह का रोड़ा जी हां, दिल्ली कैपिटल्स जीत का चौका लगाने के बावजूद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस ट...