नई दिल्ली, फरवरी 24 -- आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 23 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। चेन्नई ने 18वां सीजन शुरू होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने 49 वर्षीय पूर्व भारतीय ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को असिस्टेंट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। श्रीधरन को ड्वेन ब्रावो वाली जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीधरन से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ब्रावो सीएसके के असिस्टेंट बॉलिंग कोच थे। ब्रावो अब डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर बन चुके हैं। सीएसके ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर श्रीधरन की नियुक्ति की घोषणा की। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट में लिखा, ''हमारे असिस्टेंट बॉलिंग कोच श्रीराम श्रीधरन को सलाम। चेपॉक की पिच से लेकर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में क...