नई दिल्ली, मई 6 -- सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के अपने 11वें मैच के बाद ही प्लेऑफ्स की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर होना पड़ा है, जो कि आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट थी। एसआरएच के पास अपने पुराने बड़े खिलाड़ी थे और कुछ अच्छे पिक उन्होंने मेगा ऑक्शन से किए, लेकिन फिर भी नतीजा बहुत ही ज्यादा खराब रहा। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का पत्ता भी आईपीएल 2025 से साफ हो गया। इसके पीछे की वजह क्या थी, उनके बारे में जान लीजिए।1. 300 पार वाली सोच सनराइजर्स हैदराबाद की पूरे सीजन 300 रन बनाने की सोच रही। 120 गेंदों में 300 रन बनाना बहुत मुश्किल है, लेकिन एसआरएस इसी सोच के साथ पूरे सीजन खेली और इसमें सफल नहीं हुई। हालांकि, पहले मैच में जरूर टीम ने 286 रन बनाए थे। एक मैच में 246 रन चेज किए थे, लेकिन इसके अलावा किसी भी म...