नई दिल्ली, मार्च 4 -- आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना जा रहा है। 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के फैंस उन्हें एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले धोनी की एक पोस्ट ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। सीएसके के कप्तान ने कहा कि वह नए रोल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 42 वर्षीय धोनी ने सोमवार (4 मार्च) को फेसबुक पर लिखा, ''नए सीजन और नए 'रोल' का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। स्टे ट्यून्ड!'' धोनी की पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई, जिसपर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। किसी को लग रहा है कि धोनी शायद बतौर खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरेंगे बल्कि मास्टर प्लानर होंगे। वहीं कइयों ने संभवना ज...