नई दिल्ली, मार्च 12 -- मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हार्दिक एमआई कैंप में वापसी के बाद बेहद खुश हैं। वह बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। एमआई के नए कैप्टन ने मंगलवार को एक इमोशनल पोस्ट की, जिसमें वह लसिथ मलिंगा से गलते मिलते हुए नजर आए। उनका और मलिंग के बीच गजब का 'भाईचारा' दिखा। मलिंगा मुंबई के बॉलिंग कोच हैं। बता दें कि मलिंगा 2019 तक मुंबई इंडियंस के लिए बतौर गेंदबाज खेलते थे। वहीं, हार्दिक 2015 से 2021 तक एमआई स्क्वॉड का हिस्सा थे। हार्दिक ने दो सीजन गुजरात टाइटंस (जीटी) की कप्तानी करने के बाद एमआई में घर वापसी की है। उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया। रोहित के नेतृत्व में एमआई ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने...