नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- IPL 2024 David Warner: डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर हनुमान की फोटो लगाई। देखते ही देखते इस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर को तमाम तरह के सुझाव मिलने लगे। किसी ने कहा कि अब इन्हें भारतीय नागरिकता दिला दी जाए। वहीं, एक शख्स ने तो वॉर्नर को अपना नाम बदलकर पंडित द्रविंद्र वॉर्नर रखने के लिए भी बोल दिया। डेविड वॉर्नर इन दिनों वाइजैग में हैं। उन्होंने हनुमान की फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि आज शहर घूम रहा हूं। इसके साथ हैशटैग दिया, जय हनुमान। देखते ही देखते वॉर्नर की यह पोस्ट वायरल हो गई।  View this post on Instagram A post shared by David Warner (@davidwarner31) पोस्ट हुई वायरल

डेविड वॉर्नर की पोस्ट को साढ़े तीन लाख लोगों ने लाइक किया है और 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट किया है कि...