नई दिल्ली, मार्च 19 -- 18 मार्च को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था, जिसके दौरान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। मुस्तफिजुर क्रैंप से काफी ज्यादा परेशान थे और चलने की स्थिति में नहीं नजर आ रहे थे, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया था। 19 मार्च को मुस्तफिजुर रहमान ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से एक फोटो शेयर की है, दरअसल मुस्तफिजुर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का हिस्सा हैं और आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने चेन्नई रवाना होने से पहले की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसे भी पढ़ेंः कौन-कौन रोहित को अब भी कप्तान मानता है? हिटमैन की पोस्ट पर आए कमेंट्स इस फोटो को...