नई दिल्ली, मई 3 -- शांताकुमारन नायर श्रीसंत यानी एस श्रीसंत। टीम इंडिया का ये पूर्व तेज गेंदबाज एक बार फिर चर्चा में है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने श्रीसंत को 3 साल के लिए सस्पेंड करते हुए बैन लगा दिया है। वजह है केरल के ही एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संजू सैमसन को लेकर की गई उनकी टिप्पणी। सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। इसे लेकर एक मलयालम टीवी चैनल पर श्रीसंत ने KCA को इसका जिम्मेदार बताया था। वैसे इस पूर्व क्रिकेटर का विवादों से चोली-दामन का रिश्ता रहा है।KCA से बैन का ताजा विवाद केसीए ने 30 अप्रैल को कोच्चि में अपने एजीएम में श्रीसंत को 3 साल के लिए बैन का फैसला लिया। इस फैसले को 2 मई को एक आधिकारिक बयान के जरिए सार्वजनिक किया गया। श्रीसंत को संजू सैमसन को लेकर केसीए के खिलाफ उनके कथित तौर पर झूठे ...