नई दिल्ली, जनवरी 7 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 4 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश के पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने की जानकारी सार्वजनिक की थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी सूचित कर दिया गया था कि कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर रही है। केकेआर ने इस बांग्लादेशी प्लेयर को 9 करोड़ 20 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा था और वे बांग्लादेश के सबसे महंगे प्लेयर बन गए थे, जो आईपीएल खेलने वाले थे। हालांकि, अब न तो उनको आईपीएल खेलने को मिलेगा और न ही वो पैसा मिलेगा। इस बीच भारत से ठुकाराए जाने के बाद पाकिस्तान ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनाने का काम किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2026 के साथ शुरू हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 20...