नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कैमरन ग्रीन की लॉटरी उस समय लगी जब IPL ऑक्शन 2026 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया। नीलामी में केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कैमरन ग्रीन को लेकर जंग चली जिसे अंत में कोलकाता ने 25.20 करोड़ की बोली लगाकर अपने नाम किया। ग्रीन इसी के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। आईपीएल ऑक्शन वाले ही दिन ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए। केकेआर के फैंस को उम्मीद थी कि दूसरी पारी में वह दमदार प्रदर्शन करेंगे, मगर इस बार भी उन्होंने निराश किया। यह भी पढ़ें- LIVE: बारिश रुकी, मगर मैदान गीला; कब शुरू होगा IND vs SL मैच? कैमरन ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की ...