नई दिल्ली, मई 11 -- आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की तैयारियां होने लगी हैं। लेकिन क्या विदेशी खिलाड़ी फिर से इसमें हिस्सा लेने के लिए लौटेंगे, यह एक बड़ा सवाल है। वहीं, पाकिस्तान में होने वाली पीएसएल के लिए तो जैसे विदेशी खिलाड़ी हिम्मत ही हार बैठे हैं। आईपीएल में अभी प्लेऑफ समेत कुल 16 मैच खेले जाने बाकी हैं। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग में भी कुछ मैचेज बाकी हैं। सीमा पर तनाव और हमलों के बीच दोनों देशों में क्रिकेट लीग स्थगित कर दी गई हैं। भारत में एक हफ्ते के लिए आईपीएल स्थगित होने के बाद इसे फिर से शुरू किए जाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान ने पहले पीएस को दुबई में कराने की योजना बनाई। लेकिन जब वहां से हरी झंडी नहीं मिली तो उसने भी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया। सीजफायर के बाद फिर शुरू होने वाली है लीगआईपीएल स्थगित होने...