नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- आईपीएल रिटेंशन 2026 का आज आखिरी दिन है, शाम 5 बजे तक सभी टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ जाएगी। इससे पहले बीसीसीआई ने उन 8 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है जिन्हें आईपीएल रिटेंशन 2026 से पहले ट्रेड किया गया है। इनमें सबसे बड़ी ट्रेड संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा की है। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के तो रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे, मगर अगले सीजन यह दोनों खिलाड़ी नई टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। संजू सैमसन पीली जर्सी में सीएसके के लिए तो जडेजा राजस्थान के लिए खेलेंगे। इनके अलावा मोहम्मद शमी, नीतिश राणा और अर्जुन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को भी नई टीमें मिली है। आईए एक नजर पूरी लिस्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- IPL रिटेन-रिलीज प्लेयर की लिस्ट जारी का आज आखिरी दिन, जान...