नई दिल्ली, मई 2 -- गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज जोस बटलर ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बटलर आईपीएल में 4000 रन पूरा करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। जोस बटलर ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 12500 के आंकड़े को पार किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने 37 गेंद में 64 रन की पारी खेली। उन्होंने गिल के साथ 62 और वॉशिंगटन सुंदर के साथ 57 रन की साझेदारी की। अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल में सबसे तेज (गेंदों का सामना करने के मामले में) 4000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स उनसे आगे हैं। क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने 2658 गेंदों में ये कारनामा किया था। जोस बटलर ने 2677 गेंदों का सामना करने के बाद 4000 के आंकड़े को पा...