नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Virendra Sehwag on Glenn maxwell liam livingstone: आईपीएल 2025 में विदेशी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूटा है। सहवाग ने कुछ खिलाड़ियों का नाम लेते हुए उन्हें जमकर सुनाया है। सहवाग ने यहां तक कह डाला कि यह खिलाड़ी बस भारत में छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं। यह मैच हारने के बाद भी पार्टी मांगते हैं और फ्रेंचाइजी के भारतीय खिलाड़ियों को यह बात चुभती है। भारत के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज ने कहाकि मुझे तो लगता है कि मैक्सवेल और लिविंगस्टन की भूख मिट चुकी है। यह लोग यहां पर हॉलीडे मनाने आते हैं और हॉलीडे मनाकर चले जाते हैं। वीरू ने आगे कहाकि इन्हें टीम के साथ लगाव भी नहीं है। इनके अंदर वह लगन नहीं है कि मुझे टीम को जिताना है। टीम को ट्रॉफी जिताने के लिए मुझे कांट्रीब्यूट करना है। यह बस बातें करत...