हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 28 -- बिहार में IPL में सट्टा लगाने के लिए डांटने पर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। वारदात भोजपुर जिले के आरा की है। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज के समीप एक मोहल्ले में मंगलवार की शाम पिता के डांट-फटकार लगाने पर बीसीए के एक छात्र ने फांसी लगा ली। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृत छात्र मूल रूप से बक्सर के सिकरौल थाना क्षेत्र के भदारा गांव निवासी राम बिहारी सिंह का 20 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार का छात्र था। वह नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज के समीप मोहल्ले में रहता था। छात्र की मां ने बताया कि निखिल मोबाइल के जरिए आईपीएल में सट्टा लगाना सीख गया था। उसमें वह काफी पैसे भी हार चुका था। उससे उसके पिता नाराज थे। मंगलवार की शाम निखिल मोहल्ले में अपने दोस्तों के साथ ब...