नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- ऑस्ट्रेलिया के युवा जैक फ्रेजर-मैक्गर्क के लिए यह आईपीएल अच्छा नहीं रहा है। इस 23 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल अपने आईपीएल डेब्यू में ही 234.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाकर प्रभावित किया था। इस सेशन में हालांकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। छह मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रबंधन ने उन्हें शुरुआती प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। इस तरह मैक्गर्क ने करियर की शुरुआत में ही आईपीएल के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है। अब भी मौका मिलने की उम्मीदहालांकि मैक्गर्क बाकी मैचों में मौका मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। वह इस सत्र में अपने अब तक के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं। मैक्गर्क ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहाकि यह साल बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन आप इस खेल ...