नई दिल्ली, जून 4 -- IPL में ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज को दी जाती है जो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है, वहीं पर्पल कैप उस गेंदबाज के सिर सजती है जो सबसे ज्यादा विकेट लेता है। सीजन की शुरुआत से ही टीमों की नजरें आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ इस कैप को भी जीतने की होती है। हर टीम चाहती है कि उसका खिलाड़ी ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में बना रहे ताकि टीम आगे की ओर बढ़ सके। मगर क्या आप जानते हैं कि एक टीम का एक ही सीजन में ऑरेंज कैप व पर्पल कैप जीतना बदकिस्मती को न्यौता देने जैसा रहा है? यह भी पढ़ें- एक तरफ RCB मना रही थी जीत का जश्न, दूसरी ओर टूट कर बिखर गए थे शशांक सिंह जी हां, आईपीएल के इतिहास में ऐसा पांच बार हो चुका है जब किसी एक टीम ने एक ही सीजन में ऑरेंज व पर्पल कैप जीती हो, मगर इन पांचों ही बार कोई भी टीम चैंपियन नहीं बनी है। मौजूदा घटन...