नई दिल्ली, मई 26 -- सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बचाव किया है। यह स्टार गेंदबाज आईपीएल 2025 में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन में नाकाम रहा है। 9 मैच में सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए। इंग्लैंड दौरे के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। विटोरी ने कहा कि शमी ने काफी समय बाद टी-20 में वापसी की थी इसलिए वापस ढलने में थोड़ा समय तो लगता है। सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में 110 रन की बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद विटोरी ने शमी का बचाव करते हुए पत्रकारों से कहा, 'बहुत समय से उन्होंने टी20 क्रिकेट नहीं खेला था इसलिए वापस ढलने में हमेशा थोड़ा समय लगता है और जाहिर है कि पिछले 18 महीनों में खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ा है।''शमी ने बहुत ...