नई दिल्ली, जून 24 -- आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के चौथे दिन शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत और केएल राहुल की तारीफ की। ये दोनों खिलाड़ी एलएसजी के कप्तान रहे हैं। केएल राहुल पूर्व कप्तान थे, जबकि ऋषभ पंत ने इस सीजन कप्तानी की। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़कर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई, जिससे भारत को 350 के पार पहुंचने में मदद मिली। पंत का इस टेस्ट मैच में दूसरा शतक इसलिए भी खास था, क्योंकि उन्होंने आक्रामक रुख के साथ-साथ रक्षात्मक रुख भी अपनाया, जबकि राहुल ने अपनी मजबूत तकनीक से शतकीय प्रहार इंग्लैंड के खिलाफ किया। यह भी पढ़ें- धोनी क्या, कोई एशियाई विके...