नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए, इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स को करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने दमदार शुरुआत दिलाई और एक समय दिल्ली को जीत नजर आ रही थी लेकिन कर्ण शर्मा ने तीन विकेट लेकर मुंबई की वापसी कराई। हालांकि दिल्ली को आखिरी दो ओवर में सिर्फ 23 रन चाहिए थे और आशुतोष ने दो चौके लगाकर इस अंतर को कम कर दिया था लेकिन बुमराह के ओवर में हैट्रिक रन आउट ने मुंबई की जीत पर मुहर लगा दी। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 39 रन चाहिए थे। विप्रज ने सैंटनर के शुरुआती दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर 10 रन बटोरे। तीसरी और चौथी गेंद पर 1-1 रन बन...