नई दिल्ली, मई 6 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में 2024 से सबसे बड़ा मैच फिनिशर अगर कोई है तो वह ट्रिस्टन स्टब्स हैं। ट्रिस्टन स्टब्स ने आईपीएल 2024 के शुरू होने के बाद से अब तक सबसे ज्यादा रन डेथ ओवर्स में बनाए हैं। मैच फिनशर की भूमिका ट्रिस्टन स्टब्स अच्छे से निभा रहे हैं। पिछले सीजन से वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उनको इस टूर्नामेंट में मौका दिया था। ट्रिस्टन स्टब्स इस समय डेथ ओवर्स में गेंदबाजों का काल बने हुए हैं। एमएस धोनी भी उनके आगे फीके लग रहे हैं। दरअसल, आईपीएल 2024 से अब तक 16 से 20 ओवर में सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए हैं। इतना ही नहीं, जिस स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं, वह भी तारीफ के काबिल है। ट्रिस्टन स्टब्स ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से अब तक कुल 382 रन आखिरी के 5 ओवरों म...