नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को शुरू हुए 17 साल बीत चुके हैं और 18वां सीजन जारी है, लेकिन किसी भी टीम ने 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य 16 से कम ओवर में हासिल नहीं किया। हालांकि, इस बार राजस्थान रॉयल्स ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो आरसीबी के नाम दर्ज था। इसके अलावा भी राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच में कई बेजोड़ रिकॉर्ड बने और टूटे। उन्हीं सबके बारे में इस स्टोरी में जान लीजिए। आईपीएल में सबसे कम ओवरों में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अब राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज हो गया है। राजस्थान ने 15.5 ओवर में 210 रनों का टारगेट चेज किया। वहीं, आरसीबी ने 16 ओवर में 2024 में गुजरात टाइटन्स के ही खिलाफ अहमदाबाद में 200 प्लस का टारगेट किया था। लिस्ट में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस का है, जिसने वानखेड़े...