नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू पर इतिहास रचा। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर बन चुके हैं। उन्हें 14 साल और 23 दिन की उम्र में पहला मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि, बतौर ओपनर छोटे बच्चे ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ बड़ा धमाका किया। उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप की।पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में दर्ज वैभव मैदान पर उतरने के बाद बेखौफ नजर आए। उन्होंने पहली गेंद पर ही सिक्स ठोका, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। उन्होंने शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए पहले...