नई दिल्ली, मई 14 -- आईपीएल 2025 की 17 मई से दोबारा शुरुआत होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण 9 मई को आईपीएल स्थगित कर दिया गया था। लीग के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। टीमों के लिए राहत है लेकिन एक पेच भी है। दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजियों को मौजूदा सीजन के अंतिम चरण के लिए टेंपरेरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति दी जाएगी। जो खिलाड़ी आखिरी चरण में रिप्लेसमेंट के रूप में जुड़ेंगे, वे खिलाड़ी अगली नीलामी से पहले रिटेंशन के लिए पात्र नहीं होंगे। अधिकांश विदेशी खिलाड़ी बचे हुए सीजन के लिए भारत लौटेंगे लेकिन कुछ ने अपना नाम वापस ले लिया है। इंग्लैंड के गेंदबाज जेमी ओवरटन (चेन्नई सुपर किंग्स) और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (दिल्ली कैपिटल्स) नह...