नई दिल्ली, मई 3 -- अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईपीएल 2025 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने दमदार 62 बनाए। इस बेहतरीन पारी की बदौलत वह जारी सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच में 33 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। उन्होंने पांच छक्के और इतने ही चौके लगाए। उनको सैम करन ने आउट किया। अपर कट खेलने के प्रयास में बैकवर्ड पॉइंट पर खलील अहमद ने उनका कैच लपका। इस पारी की बदौलत उन्होंने ऑरैंज कैप हासिल कर ली है। उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं। 11 पारियों में उन्होंने सात बार 50 से अधिक ...