नई दिल्ली, मई 27 -- आईपीएल 2025 में एलिमिनेटर से बचने के लिए टीमों ने आखिरी मैच तक खूब जोर लगाया। प्लेऑफ्स में क्वॉलीफाई करने वाली टीमें शीर्ष दो पर रहना पसंद करती हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि शीर्ष में दो रहने वाली टीम क्वॉलीफायर्स खेलती है और उसके पास फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके होते हैं। वहीं, एलिमिनेटर खेलने वाली टीम अगर हारी तो फिर वह नॉकआउट हो जाती। आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुई है। क्यों है एलिमिनेटर का खौफआईपीएल में नियम ऐसा है कि प्लेऑफ के लिए चार टीमें क्वॉलीफाई करती हैं। इसमें प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें आपस में क्वॉलीफायर-1 खेलती हैं। जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर खेलती हैं। क्वॉलीफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल मे...