नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार की रात क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। महज 14 साल की उम्र में वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने सबसे कम गेंदों में शतक जड़ा है। वैभव सूर्यवंशी ने जैसे ही शतक जड़ा, पूरे समस्तीपुर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी पटाखे फोड़े। पिता संजीव सूर्यवंशी ने बिहार क्रिकेट संघ और राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट को धन्यवाद कहा। वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को धन्यवाद कहा। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के अलावा मैनेजमेंट की भी ता...