नई दिल्ली, मई 4 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास के एक और रोमांचक मैच रविवार की दोपहर को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला गया। मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज एक रन से जीत मिली। आईपीएल के इतिहास में केकेआर ने दूसरी बार एक रन से मुकाबला जीता है, जबकि राजस्थान रॉयल्स एक रन से सबसे ज्यादा आईपीएल मैच हारने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है। आईपीएल के इतिहास में अब तक 15 बार ऐसा हुआ है जब टीम को महज एक रन से जीत मिली। हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें से तीन बार राजस्थान रॉयल्स की टीम हार वाली टीमों में शामिल है, जो एक शर्मनाक रिकॉर्ड है। 3 या इससे ज्यादा बार अन्य कोई टीम आईपीएल में एक रन से मुकाबला नहीं हारी। राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले 2024 और 2012 में एक-एक रन से मुकाबला गंव...